यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव में रूसी हमले में चार लोगों की मौत, 26 घायल: अधिकारी

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

कीव: सात जून (एपी) रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर को निशाना बनाकर शनिवार को ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमले किए, जिनमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रूसी बमबारी में घातक हवाई ‘ग्लाइड बम’ भी इस्तेमाल किए गए।

खारकीव के मेयर ने बताया कि दोपहर में रूस ने शहर के मध्य क्षेत्र में हवाई बम गिराए, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने 215 मिसाइल और ड्रोन से हमले किए तथा यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने 87 ड्रोन और सात मिसाइल को मार गिराया एवं उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि यूक्रेन के कई अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं, जिनमें दोनेत्स्क, द्निप्रोपेत्रोव्स्क, ओडेसा और तेरनोपिल शहर शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘रूस द्वारा की जा रही हत्याओं और तबाही को रोकने के लिए मॉस्को पर अधिक दबाव बनाने की आवश्यकता है तथा यूक्रेन को मजबूत करने के लिए और अधिक कदम उठाने की भी आवश्यकता है।’’

रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने गोला-बारूद डिपो, ड्रोन कार्यशाला और हथियार मरम्मत स्टेशनों समेत यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर रात में हमला किया। खारकीव में हताहतों की खबरों पर रूस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई।

खारकीव के महापौर इगोर तेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 बहुमंजिला रिहाइशी इमारत और 13 आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं।

तेरेखोव ने बताया कि फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर किए गए आक्रमण के बाद से यह शहर पर किया गया ‘‘सबसे शक्तिशाली हमला’’ था।

खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि शहर के दो जिलों में तीन मिसाइल, पांच हवाई ग्लाइड बम और 48 ड्रोन से हमला किया गया।

उन्होंने बताया कि घायलों में दो बच्चे और 14 साल की लड़की भी शामिल हैं।

इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सैन्य बलों ने रातभर में देश के दक्षिण और पश्चिम में यूक्रेन के 36 ड्रोन को मार गिराया। स्थानीय गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने बताया कि ड्रोन के मलबे से मॉस्को के उपनगरीय इलाकों में दो नागरिक घायल हो गए।

इससे एक दिन पहले भी रूस ने भीषण बमबारी कर यूक्रेन के छह क्षेत्रों पर हमला किया गया था जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी तथा लगभग 80 अन्य घायल हुए थे।

Facebook
Twitter
Whatsapp