महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


गढ़चिरौली, 29 मार्च (ए)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के खोब्रामेन्धा वन क्षेत्र में पुलिस ने पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह इलाका नक्सल प्रभावित है। रेंज के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया कि खुरखेड़ा इलाके के खोब्रामेन्धा वन क्षेत्र में पुलिस के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस के जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। क्षेत्र में पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। 
गौरतलब है कि बीती 24 मार्च को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस पर हमला किया था। इसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। दरअसल, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था।

FacebookTwitterWhatsapp