चंडीगढ़: 17 जनवरी (ए)
पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब वाहन में सवार लोग बठिंडा से डबवाली इलाके की ओर जा रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले सभी गुजरात के रहने वाले थे।पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पीड़ितों को बठिंडा स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश, भरत, अर्जुन, जनक और अमिता के रूप में हुई है। इन सभी की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच थी। इनमें से अमिता गुजरात पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात थीं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।