Site icon Asian News Service

उपजेल से पांच विचाराधीन कैदी फरार

Spread the love

बीकानेर, 21 अप्रैल (ए) बीकानेर की नोखा उपजेल से पांच विचाराधीन कैदी बुधवार को तड़के फरार हो गये।

पुलिस महानिदेशक (जेल) राजीव दासोत ने बताया कि ये कैदी बैरक की दीवार में खिड़की के पास बनाए गए छेद से निकलकर भाग गए।

इस घटना के बाद दासोत जयपुर से नोखा पहुंचे हैं।

एक अन्‍य अधिकारी के अनुसार, उपजेल से फरार होने वालों में सलीम, अनिल, मनदीप सिंह, सुरेश कुमार व रतीराम हैं। ये सब शस्त्र अधिनियम, स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 सहित अन्‍य मामलों में विचाराधीन कैदी थे।

दासोत ने कहा कि प्रथम दृष्‍टया ये कैदी जेल कर्मचारियों की ढिलाई के कारण फरार हुए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में अगर कोई कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि इसी महीने फलौदी (जोधपुर) उपजेल से 16 कैदी फरार हो गए थे।

Exit mobile version