Site icon Asian News Service

हौसलों की उड़ान : दिव्यांग ने जीत ली BDC की सीट

Spread the love


शाहजहांपुर, 03 मई (ए)। यूपी के शाहजहांपुर जिले के पुवायां इलाके के सतवां बुजुर्ग गांव के टीकाराम हैं। उम्र 35 के आसपास होगी। दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। पर इनका हौंसला बहुत बड़ा है। उसी हौंसले के बल पर दिव्यांग टीकाराम ने पांच साल पहले गांव के प्रधान पद का चुनाव लड़ा था, चुनाव वह कम वोट मिलने से जरूर हार गए, लेकिन उन्होंने हौंसले को जीत लिया। पांच साल इंतजार किया। इस बार दिव्यांग टीकाराम ने 479 वोट हासिल कर बीडीसी का चुनाव जीत लिया। वह प्रमाण पत्र पाने के बाद बहुत खुश थे। 
पुवायां के सतवां बुजुर्ग गांव के टीकाराम के पिता का नाम बनवारी है। टीकाराम अपने चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। गांव में ही परचूनी की दुकान चलाते हैं। सबसे दुआ सलाम है। सबसे राम राम है। टीकाराम केवल कक्षा आठ तक ही पढ़ सके। इसके बाद वह दुकान खोल कर बैठ गए। राजनीति में दिलचस्पी बहुत छोटे से ही थी तो वह प्रधानी का चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। इस बार उन्होंने प्रधानी से बड़ा बीडीसी का चुनाव लड़कर जीत लिया। वह प्रमाण पत्र लेकर अपने गांव रवाना हो गए। बोले, सपना पूरा हो गया।

Exit mobile version