जमशेदपुर: दो नवंबर (ए)
बयान में कहा गया है कि शनिवार को जन्मे चार शिशुओं का आधार नामांकन उसी दिन पूरा कर लिया गया।
इसमें कहा गया है, ‘‘यह दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के अंतर्गत किसी भी रेलवे अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए एक ही दिन में आधार नामांकन और जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का पहला उदाहरण है।’’
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक और चालक दल प्रबंधन प्रणाली, जिला प्रशासन, डाक और आधार विभागों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो पाया है।
भविष्य में, इन विभागों के अधिकारी नवजात शिशुओं को आधार कार्ड जारी करने में सुविधा प्रदान करने के लिए नियमित रूप से रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर का दौरा करेंगे।
बयान में कहा गया है कि इस पहल से जन्म प्रमाण पत्र जारी करने और आधार नामांकन की प्रक्रिया को सुगम और त्वरित बनाने में मदद मिलेगी।