पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- फोटो लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हुई डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना, 24 मई (ए)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मांझी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।
इससे पहले रविवार को भी मांझी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कोवैक्सीन का दूसरे डोज के उपरांत मुझे प्रमाणपत्र दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं। इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए। वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा पीएम और स्थानीय सीएम की भी तस्वीर हो।

FacebookTwitterWhatsapp