पूर्व आईजी ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़- पटियाला,22 दिसंबर (ए) । पंजाब के पटियाला में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी और वर्ष 2015 में बहबल कलां व कोटकपुरा गोलीकांड के आरोपियों में शामिल अमर सिंह चहल ने सोमवार को कथित तौर पर स्वयं को गोली मार ली। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि चहल ने यह कदम किन हालात में उठाया।पुलिस का कहना है कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वे किसी आर्थिक ठगी का शिकार हुए थे। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा के अनुसार, गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत उनके आवास पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चहल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पद से रिटायर हो चुके चहल वर्ष 2015 में फरीदकोट जिले के बहबल कलां और कोटकपुरा गोलीकांड मामलों में नामजद आरोपियों में शामिल थे। इस प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल. के. यादव की अगुवाई में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 24 फरवरी 2023 को फरीदकोट की एक अदालत में चहल सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था।