Site icon Asian News Service

उप्र के पूर्व मंत्री फरार घोषित

Spread the love

बरेली, पांच जनवरी (ए) बरेली की एक विशेष अदालत ने मारपीट और जान से मारने की नीयत से हमला किए जाने के वर्ष 2017 के एक मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता भगवत सरन गंगवार समेत नौ अभियुक्तों को फरार घोषित कर दिया है।.

विशेष लोक अभियोजक औचित्य द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि फरवरी 2017 में बरेली के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी केसर सिंह गंगवार और उनके साथियों से मारपीट और जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।.विशेष लोक अभियोजक द्विवेदी ने कोर्ट में कहा कि आरोपी जानबूझकर पेशी से बच रहे हैं जबकि इस मामले की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट कर रहा है। विशेष लोक अभियोजक ने अदालत से मांग की कि आरोपियों को ऐसी दशा में फरार घोषित कर दिया जाए। प्रेमनगर थाना पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दी कि फोर्स लगातार आरोपियों के निवास स्थान पर दबिश दे रही है किंतु वह नहीं मिले।

Exit mobile version