यूपी में डंपर और कार की भिड़ंत में चार की मौत, पांच की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश चित्रकूट
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


चित्रकूट, 18 अप्रैल (ए)। यूपी के चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास रविवार सुबह डंपर और कार की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में कार सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुघर्टना के दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से किसी तरह घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। मृतक महोबा जिले के निवासी थे। यह सभी प्रयागराज जा रहे थे। 

Facebook
Twitter
Whatsapp