एक परिवार के चार सदस्य घर पर मृत मिले

राष्ट्रीय
Spread the love

कन्नूर (केरल): 23 दिसंबर (ए)) उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 60 वर्षीय मां और उसके पांच एवं दो साल के दो बच्चों के शव सोमवार को रामंथली स्थित उनके घर में मिले।प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति और उसकी मां फंदे से लटके पाए गए, जबकि छोटे बच्चे फर्श पर मिले।पय्यानूर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।