दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव, वैरिएंट का पता लगाने को जीनोम सीक्वेंसिंग

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जयपुर, 03 दिसम्बर (ए)। दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना वायरस के नये ओमिक्रॉन वैरिएंट से मची अफरा-तफरी के बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह लोग नवंबर के अंतिम सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटे हैं। गौरतलब है कि ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ही सामने आया था। बताया जाता हैं कि जयपुर का यह परिवार दक्षिण अफ्रीका में रहता था और 25 नवंबर को वापस लौटा था।एक चैनल के मुताबिक इस परिवार की दो बेटियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इनकी उम्र 8 साल और 15 साल है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस परिवार के संपर्क में आने वाले 15 लोगों में से पांच लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को आइसोलेट करके जरूरी एहतियात बरता जा रहा है। 
जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार
अब इन सभी सदस्यों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कोरोना के किस वैरिएंट से प्रभावित हैं। हालांकि इन लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी तक मिली नहीं है। बताया गया है कि परिवार के वयस्क सदस्यों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं इन सदस्यों में कोरोना का कोई लक्षण भी नहीं मिला ।

FacebookTwitterWhatsapp