उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love

बहराइच (उत्तर प्रदेश), पांच नवंबर (ए) बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने ‘ बताया कि सुबह करीब छह बजे मदन कोठी के पास घने कोहरे के कारण बजरी से लदे ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान लालूही गांव निवासी करण (32), उसकी पत्नी सेनू (28), बेटे विक्की (तीन) और मानिकपुर भगवानपुर के निवासी सेनू के भाई चंद्रकिशोर (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि वे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोटरसाइकिल से बाराबंकी जिले के कोटवाधाम में वार्षिक मेले में शामिल होने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराकर खाई में गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

बाराबंकी के कोटवाधाम में कार्तिक पूर्णिमा मेले में हर साल पड़ोसी जिलों से श्रद्धालु आते हैं।