जैसलमेर: 24 मई (ए)।
अधिकारियों ने बताया कि लाठी थाना इलाके में एक ट्रक और एक कैंपर गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत में कैंपर सवार राधेश्याम बिश्नोई, श्याम प्रसाद, कंवराज सिंह भादरिया और सुरेंद्र की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले राधेश्याम वन्यजीव प्रेमी थे और सुरेंद्र वन विभाग में कर्मचारी थे। ये लोग हिरण के शिकार की सूचना मिलने पर निरीक्षण के लिए जा रहे थे।अधिकारियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।