Site icon Asian News Service

चोरी की पन्द्रह मोटरसाइकिल व असलहे संंग चार वाहन चोर गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,27 जून एएनएस । जिले के नन्दगंज थाना पुलिस ने चोरी की 15 मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी।
बताया गया कि चोरों/ लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय थाना नन्दगंज मय हमराहियान शादियाबाद तिराहे मोड़ पर मौजूद थे कि कि सूचना मिली कि सैदपुर की तरफ से चोरी की तीन मोटर साइकिल पर सवार चार व्यक्ति नन्दगंज की तरफ से आ रहे हैं।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष नन्दगंज द्वारा रामपुर बन्तरा नन्दगंज हाइवे तिराहा पहुंचकर वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान ही पुलिस टीम ने तीन मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू उर्फ सलाउद्दीन पुत्र मो0 निजामुद्दीन, चन्दन कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा, त्रिभुवन कश्यप उर्फ छोटू पुत्र गोपाल कश्यप निवासीगण ग्राम सौरम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर तथा अशोक सिंह यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम लखमीपुर बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर रहे।
अभियुक्तों के पास से मौके पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल व एक तमन्चा .315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके निशानदेही से क्रमशः राजू उर्फ सलाउद्दीन के यहां छह मोटर साइकिल, चन्दन कुशवाहा के यहां से दो मोटर साइकिल, त्रिभुवन कश्यप उर्फ छोटू के यहा से एक मोटर साइकिल तथा अशोक कूमार यादव के यहां से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल रवाना किया गया।
वाहन चोरों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिलें बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नन्दगंज सत्येन्द्र कुमार राय के अलावा उपनिरीक्षक द्वय सुरेन्द्र नाथ सिंह व कृपेन्द्र प्रताप सिंह,मुख्य आरक्षी धर्मदेव चौहान व फूलचन्द यादव और आरक्षीगण सचिन सरोज, जयकुमार, देवानन्द, विनय कुमार, मनीष कुमार व महिला आरक्षी विनीता कुमारी थाना नन्दगंज गाजीपुर शामिल रहे।

Exit mobile version