सोने में 3,000 रुपये रुपये का उछाल, चांदी 7,700 रुपये चढ़ी

व्यापार 
Spread the love

नयी दिल्ली: 13 नवंबर (ए)) मजबूत वैश्विक संकेतों और कमजोर डॉलर के चलते बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,000 रुपये बढ़कर 1,30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी।

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन’ की समाप्ति ने भी सुरक्षित-निवेश का विकल्प मानी जाने वाली परिसंपत्ति की अपील को समर्थन दिया।गुरुवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार के ₹1,27,300 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर ₹1,30,300 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। वहीं, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में ₹1,27,900 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को तेज़ उछाल देखने को मिला। चांदी ₹7,700 बढ़कर ₹1,69,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई, जबकि पिछले सत्र में यह ₹1,61,300 प्रति किलो पर बंद हुई थी। बुधवार को भी इसमें ₹5,540 की बढ़त दर्ज हुई थी।उन्होंने बताया कि इस सप्ताह चांदी की कीमतों में अब तक 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। चांदी की तेजी कई कारकों से प्रेरित है- जिनमें संभावित दर कटौती, आपूर्ति में कमी, औद्योगिक और निवेश मांग में मजबूती, तथा तकनीकी संकेतों की सकारात्मकता शामिल है।