बिलासपुर, चार नवंबर (ए)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में यात्री ट्रेन ने मालगाड़ी को मंगलवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई वहीं 14 लोग घायल हैं । यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोकल ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एक लोकल ट्रेन कोरबा के गेवरा रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। जब ट्रेन शाम लगभग चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच में थी, तभी वह एक मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल को भेजा गया है और इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।उन्होंने बताया कि घायलों को बिलासपुर शहर के अपोलो, छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आपोलो अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। अग्रवाल ने बताया कि घटना के दौरान लोकल ट्रेन की पहली बोगी, मालगाड़ी की अंतिम बोगी के ऊपर चढ़ गई और छतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि लोकल ट्रेन की बोगी में चार अन्य यात्रियों के फंसे होने की जानकारी मिली है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके की तस्वीरों में यात्री ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के वैगन के ऊपर चढ़ा दिख रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्री को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह टक्कर एक लोकल यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।रेल हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल स्टाफ को मौके पर भेज दिया है।घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.
