दुमका: 20 सितंबर (ए)
पुलिस ने बताया कि सोना बास्के और उनकी पोती सोना मुर्मू (20) के शव शुक्रवार रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अमचुआ गांव में उनके घर से बरामद किये गये।सोना के पति राजू सोरेन ने दावा किया कि वह दोपहर में फुटबॉल खेलने गया था और शाम को जब घर लौटा तो उसने शव को देखा। राजू अपने ससुराल में रहता है। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लाकरा ने बताया, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि किसी तेज घार वाले हथियार या डंडे से हत्या की गई है। हैरानी की बात यह है कि सोना मुर्मू की छह महीने की बेटी भी उसी घर में थी लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।”उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। लाकरा ने बताया, “हमने अपनी जांच में मदद के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम से भी मदद मांगी है