Site icon Asian News Service

बिहार में जीआरपी उपनिरीक्षक को गोली मारी

Spread the love

पटना, 31 जनवरी (ए)। बिहार की राजधानी पटना (ग्रामीण) के बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अज्ञात अपराधियों ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक उपनिरीक्षक को गोली मार दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पटना में पुलिस अधीक्षक (रेल) जे. जालारदी ने ‘ कहा कि बाढ़ में तैनात विपिन कुमार सिंह पर शनिवार देर रात हमला किया गया।

जालारदी ने कहा कि उन्होंने बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर पांच-छह लोगों को देखा और उनसे वहां से हटने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर हुई बहस में एक अपराधी ने गोली चला दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह के कमर में गोली लगी और उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version