Site icon Asian News Service

यूपी में आधा दर्जन और आईएएस अफसरों के तबादले, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच के डीएम बदले

Spread the love


लखनऊ,0 5 जून (ए)। यूपी में जारी अधिकारियों के फेरबदल के क्रम में एक बार फिर प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच के डीएम और कई प्राधिकरणों के वीसी समेत आधा दर्जन और आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। भानु चंद्र गोस्वामी को हटाकर संजय कुमार खत्री संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम को डीएम प्रयागराज बनाया गया। भानु चंद्र गोस्वामी को यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का सीईओ बनाया गया।
सुजीत कुमार सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण को कौशाम्बी का डीएम बनाया गया।  दिनेश चंद्र विशेष सचिव संस्कृति को डीएम बहराइच बनाया गया वहीं  शम्भू कुमार डीएम बहराइच को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया। अमित कुमार सिंह डीएम कौशाम्बी को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। 

आपको बता दें कि इसस पहले शुक्रवार को पांच जिलों के डीएम सहित 12 आईएएस अफसर स्थानांतरित किए गए। गोरखपुर और झांसी मंडल के कमिश्नर भी बदले गए। शासन स्तर पर कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव के विभाग बदले गए। सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव एमवीएस रामीरेड्डी को सहकारिता से हटाकर उद्यान विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया। बीएल मीणा को सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई। 
राकेश कुमार सिंह को डीएम गाजियाबाद, अरविंद चौरसिया को डीएम लखीमपुर, अंकित अग्रवाल को डीएम एटा, बालकृष्ण त्रिपाठी को डीएम अमरोहा तथा शैलेंद्र सिंह को डीएम मुरादाबाद बनाया गया है। वहीं एनजी रवि कुमार को मंडलायुक्त गोरखपुर तथा तथा नरेंद्र शंकर पांडेय को मंडलायुक्त झांसी बनाया गया है। सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाकर प्रमुख सचिव दुग्ध विकास बनाया गया है। मनोज सिंह को वन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। ग्राम्य विकास आयुक्त के. रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुकेश मेश्राम को महानिदेशक पर्यटन का प्रभार भी शासन ने दे दिया है। 

Exit mobile version