Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

लखनऊ, 13 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानूसन के सक्रिय हो जाने की वजह से अगले पांच दिनों तक पश्चिमी यूपी में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। इस अवधि में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ी। राज्य में सबसे अधिक 3-3 सेंटीमीटर बारिश ललितपुर जिले के महरौनी और बरेली के आंवला में दर्ज की गयी। इसके अलावा कुशीनगर के हाता, झांसी के मउरानीपुर, हाथरस, बुलंदशहर के अनूपशहर, कन्नौज में 2-2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
संतकबीरनगर के खलीलाबाद, लखनऊ, सिद्धार्थनगर के ककराही, बांदा के अतर्रा, कन्नौज, महोबा, सम्भल के गुन्नौर, अलीगढ़ के इग्लास में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बीते 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, मेरठ मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। राज्य में सबसे अधिक 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान फतेहगढ़ में रिकॉर्ड किया गया।

Exit mobile version