Site icon Asian News Service

यूपी के इन जिलों में अगले दो दिन जोरदार बारिश व वज्रपात का अलर्ट

Spread the love


लखनऊ, 02 अगस्त (ए)। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन यूपी के कुछ जिलों में जोरदार बारिश का अनुमान है। खास तौर पर पूर्वांचल के तराई वाले इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेगी। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रशासन से कहा है कि वो लोगों को आगाह कर दें कि अगले दो दिन वो बेहद सतर्कता बरतें।

मौसम विभाग ने डीएम और दूसरे अधिकारियों को आगाह किया है कि बारिश के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए। मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर खीरी, महाराजगनज, कुशीनगर,, मऊ, देवरिया, जौनपुर, मैनपुरी, कासगंज, रामपुर, सीतापुर, बहराइच, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

Exit mobile version