Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश में 19 जुलाई से झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग का अनुमान

Spread the love


लखनऊ, 15 जुलाई (ए)। सूखे व गर्मी से परेशान बारिश का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी दी है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 18 जुलाई की शाम से मॉनसून के सक्रिय होने के आसार है। इसके चलते 19 जुलाई से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार है। 18 से पहल, प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से तोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बारिश बंगाल की खाड़ी से निकलने वाली नम हवाओं पर आधारित है। इन हवाओं की मुख्य धारा, जो पूर्व से पश्चिम की ओर गुजरती है और उन क्षेत्रों में सामान्य से भारी वर्षा होगी। इस मानसूनी धारा को तकनीकी भाषा में ट्रफ रेखा कहते हैं। यह जून के अंत में अपने निर्धारित रास्ते पर यूपी की ओर बढ़ा। इसी बीच उड़ीसा के दक्षिण और आंध्र प्रदेश के उत्तर में एक मजबूत कम दबाव का क्षेत्र बना, जो मानसूनी हवाओं को अपनी ओर खींचने लगा। इस समय यूपी में बारिश की स्थिति है, लेकिन जो नमी और तापमान जरूरी है वह नहीं बन रहा है।

Exit mobile version