Site icon Asian News Service

यूपी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से

Spread the love


लखनऊ, 10 फरवरी (ए)। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए बुधवार को तारीखों का एलान कर दिया गया। यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। इसके तहत हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष-2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक 24 अप्रैल से प्रारम्भ होंगी। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 10 मई को समाप्त होगी। वहीं, इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 15 दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 12 मई 2021 को समाप्त होंगी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न हुई थी। उप मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी की वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 बालक तथा 24,56,020 बालिकाएं कुल 56,03,813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board High School Date Sheet 2021 )
24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) –  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान 
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर 
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर 
5 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान 
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )

24 अप्रैल – हिंदी
28 अप्रैल – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
28 अप्रैल – भूगोल
28 अप्रैल – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
28 अप्रैल – गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल – कंप्यूटर
1 मई 2021 – अंग्रेजी
4 मई – रसायन विज्ञान और इतिहास
6 मई – जीव विज्ञान और गणित
10 मई – गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
11 मई – संस्कृत
12 मई – नागरिक शास्त्र

Exit mobile version