पूर्णिया: 15 सितंबर (ए)
कुमार ने कुछ समय के लिए आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने पर खेद व्यक्त किया और यह आरोप लगाया कि ‘‘जब भी उन्होंने सत्ता में साझेदारी की तो उन्होंने (आरजेडी-कांग्रेस) हमेशा इसका दुरुपयोग किया है।’’
कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से कुछ सप्ताह पहले पूर्णिया में सोमवार को मोदी की उपस्थिति में आयोजित एक रैली में ये बातें कहीं।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘लल्लन’ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘यह जद(यू)-भाजपा गठबंधन ही था जिसने नवंबर 2005 में पहली बार बिहार में सरकार बनाई थी। अपनी ही पार्टी के कुछ साथियों के कहने पर ही मैं एक-दो बार दूसरी तरफ चला गया था। उन साथियों में से एक यहीं बैठे हैं।’’
जद (यू) प्रमुख ने कहा, ‘‘लेकिन, वो अब बीती बात हो गई। मुझे यह गठबंधन कभी रास नहीं आया। जब भी हमने सत्ता में साझेदारी की, उन्होंने हमेशा इसका दुरुपयोग किया … अब मैं वापस आ गया हूं और अब कहीं नहीं जाऊंगा।’’
नीतीश की इस बात पर प्रधानमंत्री मुस्कुराए और तालियां बजाईं।
कुमार ने बिहार के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और इस वर्ष की शुरुआत में पेश किए गए बजट का विशेष उल्लेख किया, जिसमें कई घोषणाएं की गई थीं। इनमें ‘राष्ट्रीय मखाना बोर्ड’ की स्थापना करना शामिल है। प्रधानमंत्री ने पूर्णिया में इसकी शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के हालिया फैसलों का भी जिक्र किया, जिसमें 125 यूनिट बिजली मुफ्त करना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी शामिल है।
कुमार ने अपना भाषण समाप्त करने से पहले कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वह खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करें।
महिलाएं तुरंत उठ खड़ी हुईं और हाथ जोड़कर उन्होंने (मोदी) का अभिवादन किया तथा फिर तालियां बजाने लगीं।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पूर्णिया जिले में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।