Site icon Asian News Service

सरकार बनी तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को मिलेंगे 1500; कांग्रेस भी चलेगी केजरीवाल की चाल

Spread the love


शिमला, 08 अगस्त (ए)। कांग्रेस ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और गरीब महिलाओं को 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया। हिमाचल प्रदेश में साल के अन्त में चुनाव होने हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने भी सत्ता संभालने के 10 दिनों के भीतर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वादा किया, जैसा कि पार्टी शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किया गया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान यह घोषणाएं कीं। धन की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर, बघेल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वादों को पूरा करने के लिए राज्य के बजट में इन योजनाओं के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इन वादों को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा, जो जल्द ही जारी किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में मतदान होने की संभावना है। जिसको लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं।

Exit mobile version