Site icon Asian News Service

एक करोड़ से उपर मूल्य की नाजायज हेरोइन बरामद,तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,28 अक्टूबर (ए) । जनपदीय पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की लगभग 01 किलो 50 ग्राम नाजायज हेरोईन, 2 लाख 7 हजार रूपये नकद व मोटर साइकिल सहित तीन हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल रही है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को पत्रकार वार्ता में दी। बताया गया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों व अवैध तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाली व स्वाट टीम क्षेत्र के जमनियां मोड़ पर
मौजूद थी। उसी दरम्यान मुखबीर ने सूचना दी कि
एक व्यक्ति झारखण्ड से बस द्वारा नाजायज हेरोइन लेकर गाजीपुर आया है जो तीन व्यक्तियों को सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से पैदल बेचने के लिए आ रहा है।
मुखबीर की इस सूचना से पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी नगर को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस टीम मुखबीर के साथ सुखदेवपुर चौराहा से कुछ पहले ही छिप कर खड़ी हो गयी। सुखदेवपुर चौराहा के करीब पहले से तीन व्यक्ति मोटर साइकिल के साथ खड़े थे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति पैदल ही सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से हाथ में एक पीले रंग का बैग लेकर आता दिखाई दिया। मुखबीर उसकी पहचान कराकर वहां से चला गया। तब तक क्षेत्राधिकारी नगर भी आ गये। पहले से खडे तीनों व्यक्तियों द्वारा आये हुए व्यक्ति को जब एक कागज में कुछ दिया जाने लगा तो संयुक्त पुलिस टीम ने उन सभी को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने उन चारो व्यक्तियों में से तीन व्यक्तियों को समय करीब 06.05 बजे गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रमोद कुमार दागी पुत्र ज्ञान दागी निवासी गिधौर थाना गिधौर जिला चतरा झारखण्ड , मन्टू चौहान पुत्र हरिहर चौहान व हरिशंकर मिश्र पुत्र स्व.बैजनाथ निवासी गण भेलूपुर थाना इटाढी जिला बक्सर बिहार के निवासी हैं। इनके कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम नाजायज हेरोईन, 2 लाख रूपये नगद व जामा तलाशी से 7 हजार रूपये नकद व परिवहन करने हेतु मोटर साइकिल नं. बीआर44 एम 4937 बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अवैध हेरोइन बरामद करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर तेज बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय मय टीम, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा तथा आरक्षी शिवशंकर यादव, जितेन्द्र यादव व विजय यादव थाना कोतवाली सदर शामिल रहे।

Exit mobile version