Site icon Asian News Service

जौनपुर व सोनभद्र जिला पंचायत सीट पर भाजपा गठबंधन से अपना दल (एस) उतारेगा प्रत्याशी!

Spread the love

लखनऊ-जौनपुर ,24 जून (ए)। भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन का धर्म निभाते हुए अपने सहयोग अपना दल (एस) को जिला पंचायत अध्यक्ष के 75 पदों में से दो सीट पर प्रत्याशी उतारने पर मुहर लगा दी है। अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने बीते दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर भेंट की थी, इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से भी उनकी मुलाकात हुई थी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बेहद गंभीर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में सहयोगी रहे अपने सभी दलों को साथ लेने की मुहिम में है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल (एस) जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी अपने साथ ही रखा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल (सोनेलाल) को दो सीट दी है, जहां से यह अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे। अपना दल को जौनपुर तथा सोनभद्र की सीट दी गई है। अब पार्टी इन दोनों जिलों में अपना प्रत्याशी तय करके उसके नाम की घोषणा करेगी। भाजपा ने एनडीए में अपने घटक अपना दल (एस) को जौनपुर और सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट दी है। पार्टी की नेता अनुप्रिया पटेल केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी थीं और वह मिर्जापुर से लगातार दूसरी बार सांसद हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में अपना दल के नेता जय प्रताप सिंह जैकी मंत्री भी हैं। इस बीच यह भी चर्चा है कि जौनपुर में इस दल से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जिलापंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार हो सकती है।! अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने बताया कि भाजपा ने अपना दल (एस) को जौनपुर और सोनभद्र में प्रत्याशी उतारने को कहा है। इसकी जानकारी एमएलसी और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने दी है। हमारी बातचीत रीता पटेल के अलावा पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी से भी चल रही है। जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।

Exit mobile version