Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना के एक दिन में 9695 नए केस मिले, 37 लोगों की मौत

Spread the love


लखनऊ, 09 अप्रैल (ए)। यूपी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 9695 नए केस मिले जो पिछले वर्ष मार्च से शुरू हुए कोरोना काल का सर्वाधिक है। राहत की बात यह रही कि मौतों की संख्या में थोड़ी और कमी आई है। शुक्रवार को कोरोना से 37 लोगों की मौत हुई, जबकि ठीक एक दिन पहले यह संख्या 39 थी। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2934 नए संक्रमित मिले, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को प्रदेश में संक्रमण के कुल 8490 और लखनऊ में 2369 नए मामले आए थे। 
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कानपुर नगर में 3, प्रयागराज में 3, वाराणसी में 2, बाराबंकी में 2, उन्नाव में 2, फिरोजाबाद में 2, मथुरा, देवरिया, रायबरेली, प्रतापगढ़, गोण्डा, फर्रुखाबाद, बांदा, कानपुर देहात और अम्बेडकरनगर में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। वहीं, 583 लोग संक्रमण से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए हैं। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 6,06,646 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई गई है।

Exit mobile version