Site icon Asian News Service

यूपी में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर- ट्राली तालाब में गिरी, 26 की मौत

Spread the love


कानपुर, 01 अक्टूबर (ए)। यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर में शनिवार की देर शाम श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिससे डेेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। मरने वाले सभी श्रद्धालु फतेहपुर के देवी मंदिर से दर्शन करके घर को लौट रहे थे। सभी लोग कोरथा गांव के बताए जा रहे हैं।एसपी कानपुर आउटर समेत छह थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तालाब से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए अफसरों को घायलों के यथोचित उपचार के निर्देश दिए हैं। कोरथा गांव निवासी राजू निषाद शनिवार को अपने एक साल के बेटे का मुंडन संस्कार कराने के लिए परिवार समेत 35-40 लोगों को लेकर बक्सर घाट उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन कराने गया था। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे। शनिवार रात सभी लौट रहे थे कि तभी साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। रात नौ बजे तक पुलिस 25 शवों को निकाल लिया था। अभी भी तालाब में तलाश जारी है

Exit mobile version