Site icon Asian News Service

आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

Spread the love


कन्नौज- कानपुर , तीन जनवरी (ए)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पुष्पराज जैन उर्फ ‘पम्पी’ को टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने सोमवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुष्पराज जैन के कन्नौज स्थित आवास एवं अन्य ठिकानों पर पिछले चार दिनों से छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह पुष्पराज जैन को हिरासत में लिया। इसके बाद उन्हें कानपुर लाया गया है। 
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम पम्पी को उसके कानपुर में रानी घाट चौराहे पर स्थित आवास रतन प्रेसिडेंसी आवास लेकर पहुंची है। पम्पी और उसके भाई अतुल जैन से पूछताछ के साथ ही आयकर की छापेमारी अभी भी जारी है। समझा जाता है कि आवासीय सोसाइटी रतन प्रेसिडेंसी में स्थित जिस फ्लैट में पम्पी को लेकर आयकर विभाग की टीम पहुंची है वह उसके छोटे भाई अतुल जैन का है और इसे पिछले दिनों सील किया गया था। सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में आयकर विभाग को पम्पी के 10 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद के बिल और 10 करोड़ की बोगस एंट्री के दस्तावेज मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version