भारत ने मिसाइल और ड्रोन से तीन एयरबेस को निशाना बनाया: पाकिस्तान का दावा

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

लाहौर: 10 मई (ए)।) पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया।पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह हमला सुबह करीब 4 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झांग जिले में शोरकोट) के एयरबेसों को लक्षित किया गया। हालांकि, उन्होंने अपने दावों के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया। उनका कहना है कि देर रात भारत ने पाकिस्तान में एक के बाद एक कुल 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागे है। इस हमले में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट में रफ़ीकी वायु सेना अड्डे और मुरीद एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया गया। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि भारत ने अपने जेट विमानों से हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली ने कई मिसाइलों को रोकने में सफलता पाई। चौधरी ने इसे भारत का एक गंभीर कृत्य बताया, जो क्षेत्र को संभावित युद्ध की ओर धकेल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान इस आक्रामकता का उचित जवाब देगा और भारत को उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करना चाहिए।