Site icon Asian News Service

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, पायलट की मौत

Spread the love

मोगा,(पंजाब),21मई (ए)।पंजाब के मोगा के पास गुरुवार की देर रात वायु सेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक पायलट की मौत हो गई। वायु सेना ने इसकी जानकारी दी है। घटना रात करीब एक बजे हुई। मोगा के बाघापुराना के लांगियाना खुर्द गांव में भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि उस समय विमान नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था।

भारतीय सेना ने कहा, “बीती रात पश्चिमी सेक्टर में भारतीय वायुसेना के एक बाइसन विमान की चपेट में आने से एक विमान दुर्घटना हो गई थी। पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी, घातक रूप से घायल हो गए। भारतीय वायुसेना ने नुकसान पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।” वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। इस साल मिग-21 विमान की यह तीसरी दुर्घटना है। मार्च में, मध्य भारत के एक एयरबेस पर एक मिग-21 बाइसन विमान की दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई थी।

Exit mobile version