सिंगापुर: नौ अक्टूबर (ए)
द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, मोहनदास ने एक महिला को एक फ्लैट की खिड़की से देखा और उससे आकर्षित होकर छेड़छाड़ करने के लिए अपार्टमेंट में दाखिल हो गया।
खबर के मुताबिक, 35-वर्षीय अमेरिकी महिला को यौनेच्छा से ताक-झांक करने के मोहनदास के कृत्य का पता चल गया था, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। हालांकि, दो दिन बाद वह दोबारा अपार्टमेंट में दाखिल हो गया, तथा महिला को देखकर अश्लील कृत्य किया।
उप लोक अभियोजक अर्नेस्ट चुआ ने बताया, ‘‘आरोपी के कृत्य से महिला डर गई थी और उसने सुरक्षाकर्मी से मदद मांगी, जिसने मौके पर पुलिस को बुलाया।’’
उन्होंने बताया कि चार मई की रात को पुलिस ने मोहनदास को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह फ्लैट के बाहर टहल रहा था। उसने कबूल किया कि वह उस महिला से दोबारा मिलने का इरादा रखता था।