सिंगापुर में पटाखे फोड़ने के आरोप में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

सिंगापुर: 23 अक्टूबर (ए)) सिंगापुर में दिवाली के जश्न के दौरान आतिशबाजी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को 39 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया। शहर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध है।

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप कुमार निर्मल कुमार ने पिछले हफ्ते कार्लिस्ले रोड के खुले मैदान में कथित तौर पर आतिशबाजी की, जो बंदूक, विस्फोटक और हथियार नियंत्रण अधिनियम 2021 के तहत अपराध है।

यह मामला तब सामने आया जब आतिशबाजी का एक वीडियो क्लिप ऑनलाइन पोस्ट किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पुष्टी की थी कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है।

दिलीप बृहस्पतिवार को वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेश हुए थे – जो हिरासत में लिए गए लोगों के लिए एक प्रक्रिया है । वह 20 नवंबर को फिर से अदालत में पेश होंगे।

निषिद्ध विस्फोटक के अनधिकृत इस्तेमाल की सजा पांच साल तक की जेल और 100,000 सिंगापुर डॉलर (77,000 अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना है।