राज्य के 550 सरकारी स्कूलों को गोद लेंगे उद्योगपति

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून: 28 जुलाई (ए)) उत्तराखंड के करीब 550 सरकारी विद्यालयों को कॉरपोरेट समूह गोद लेकर उन्हें साधन संपन्न बनायेंगे जिसके लिए 30 जुलाई को समझौता-ज्ञापनों (एमओयू) पर दस्तखत किए जाएंगे ।

प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सोमवार को यहां बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार ने विभिन्न उद्योग समूहों से वार्ता कर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।उन्होंने बताया कि बुधवार को उत्तराखंड राजभवन में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए राज्य के 550 से अधिक उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है।

मंत्री ने बताया कि इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त)गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कॉरपोरेट समूहों व शिक्षा विभाग के बीच राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को गोद लेने को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।

डॉ रावत ने बताया कि प्रदेश में उद्योग जगत के साथ मिलकर शुरू की जा रही इस नई पहल से जुड़ने वाले अधिकतर विद्यालय पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित हैं जिससे विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच स्थित इन विद्यालयों में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड (सीएसआर) से बुनियादी ढांचे के साथ-साथ मॉडल क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, फर्नीचर, शौचालय, खेल सामग्री, खेल मैदान व चाहरदीवारी आदि सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 559 विद्यालय ऐसे हैं जिनमें विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालयों को उद्योग समूहों से जोड़ने के उपरांत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप और बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा।