ड्यूटी पर लगे तीन आरक्षियों पर गिरी गाज, हुए निलम्बित
गाज़ीपुर,12 जुलाई (ए)।
इस अभियुक्त की सुरक्षा ड्यूटी थाना जंगीपुर पर नियुक्त आरक्षीगण प्रभुनन्दन पासवान, शिवगोविन्द व सोनू सरोज की लगाई गयी थी। शुक्रवार 11 जुलाई की देर रात अभियुक्त शौचालय गया और वहां से पुलिस को चमका देकर भाग निकला। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जरिये दूरभाष आरक्षी शिवगोविन्द द्वारा थानाध्यक्ष जंगीपुर को अवगत कराया गया कि इलाज करा रहा अभियुक्त शौचालय के अन्दर से चकमा दे कर पीछे खिडकी के रास्ते से भाग गया है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में भागे अभियुक्त शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रवीन्द्र चौहान निवासी चैनपुर थाना रानीपुर जपनद मऊ और आरक्षीगण प्रभुनन्दन पासवान, शिवगोविन्द व सोनू सरोज नियुक्त थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध मुकदमा संख्या 516/25 धारा 261/262 बीएनएस थाना कोतवाली गाजीपुर का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण में, घायल अभियुक्त की ड्यूटी में लगे तीनों आरक्षियों की लापरवाही मिलने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस टीमों का गठन कर भागे हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही है।