Site icon Asian News Service

अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा:बांग्लादेशी महिला समेत 3 गिरफ्तार,करते थे यह काम

Spread the love

ऊधमसिंह नगर,29 सितम्बर (ए)। उत्तराखंड में उधम सिंह नगर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट चलाने वाली एक बांग्लादेशी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. इसके साथ बांग्लादेशी करेंसी भी बरामद की है। पुलिस ने इसकी जांच एनआईए को सौंप दी है। मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के सावत्री कालोनी का है। यहां पर व्हाट्सऐप के माध्यम से युवतियों की फोटो भेजकर एस्कॉर्ट सर्विस दिया जाता था। इसका संचालन पीलीभीत का रहने वाला अनिल मलिक उर्फ श्याम कर रहा था. इस सेक्स रैकेट में बांग्लादेशी महिला के साथ एक दिल्ली की महिला और एक पीलीभीत का रहने वाला संचालक शामिल था. पुलिस ने मौके से बांग्लादेशी पासपोर्ट समेत दो भारतीय पासपोर्ट, 7 मोबाइल, एक स्कूटी, एक कार, 28 हजार नकद भारतीय करेंसी और बगलादेशी करेंसी भी बरामद की है। मामले का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के सावत्री कालोनी में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसपर टीम ने मौके पर दबिश देकर संचालक पीलीभीत निवासी अनिल मलिक उर्फ श्याम, बांग्लादेश की रहने खातून उर्फ साथी मालिक और दिल्ली के रहने वाली विष्टि राय को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Exit mobile version