ईरान ने इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोपी को फांसी पर लटकाया अंतरराष्ट्रीय September 17, 2025September 17, 2025Asia News Service Spread the loveदुबई: 17 सितंबर (एपी) ईरान ने बुधवार को कहा कि उसने इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोपी व्यक्ति को फांसी दे दी है। बहरहाल, कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी व्यक्ति को यातना देकर झूठे अपराध स्वीकार करवाए गए।