ISIS के संदिग्ध आतंकवादी अबु यूसुफ के घर पहुंची ATS की टीम, की पूछताछ

उत्तर प्रदेश बलरामपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


बलरामपुर,22 अगस्त एएनएस । दिल्ली में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम शनिवार को यहां पहुँच कर सन्दिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से पूरे गाँव में किसी भी बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है और किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में गिरफ़्तार सन्दिग्ध आतंकी अबु यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बढ़या भकसाई गाँव का निवासी है। सूत्रों के मुताबिक करीब आठ वर्ष पूर्व मुम्बई में प्लास्टर आफ पेरिस का काम करता था, लेकिन चोट लग जाने के बाद अपने गाँव चला आया और उसने करीब चार वर्ष पहले हासिमपारा बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान खोल ली। 

सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले रिशेतदार का इलाज कराने लखनऊ जाने का हवाला देकर युसूफ घर से निकला था जिसे शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिये एटीएस की टीम बलरामपुर पहुंची। एटीएस की टीम शनिवार को सुबह सन्दिग्ध के गाँव पहुँची और उसने कई लोगों से पूछताछ की पुलिस की जांच अभी भी जारी है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके से आईएसआईएस के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी शुक्रवार रात को मुठभेड़ के बाद हुई है।

FacebookTwitterWhatsapp