सहजीवन साथी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आईटी पेशेवर की पीट-पीटकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता: 24 अप्रैल (ए)।) कोलकाता के न्यू टाउन में असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर सहजीवन साथी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक आईटी पेशेवर के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संकेत चट्टोपाध्याय की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह घटना बुधवार रात को आईटी पेशेवर और उसकी सहजीवन साथी के बीच झगड़े के बाद हुई। झगड़े के बाद वह अपने फ्लैट से बाहर निकल गई और उसके बाद कथित तौर पर कुछ लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।लड़की ने घटना की जानकारी अपने मित्र को दी।’’ घटनास्थल पर पहुंचने पर संकेत पर कथित तौर पर हमला किया गया और छेड़छाड़ करने वालों ने उसे डंडों से बुरी तरह पीटा। अधिकारी ने बताया कि जब युवक की साथी ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया और स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे तो बदमाश भाग गए।संकेत को एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।’’ उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

FacebookTwitterWhatsapp