Site icon Asian News Service

मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में नौकरी करने वाले ने सीएम को हराया

Spread the love

, चंडीगढ़,10 मार्च (ए)। पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी के लिये सुरक्षित समझी जा रही भदौर सीट से हराने वाले आम आदमी पार्टी के उम्‍‍‍‍‍मीदवार लाभ सिंह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर नौकरी करते हैं। पंजाब चुनाव में इस सबसे बड़ा उलटफेर कहा गया है। जानकारी में बताया गया है कि उनकी माता एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं और उनके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं। पंजाब के निवर्तमान मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी मतगणना के शुरुआती रुझानों में अपनी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे थे। अपने लिए सुरक्षित सीट समझ कर जिन दो सीटों चमकौर साहिब और भदौर को उन्‍होंने चुना था, वहां की जनता ने उन्‍हें नकार दिया है। वे कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार का चेहरा थे। इसी बात को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और चन्‍नी के बीच मतभेद हुए। आख‍िर में कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने चन्‍नी को ही मुख्‍यमंत्री का चेहरा बना दिया था।

Exit mobile version