नयी दिल्ली: नौ अक्टूबर (ए)
चैतन्यानंद पर यहां एक निजी प्रबंधन संस्थान में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप है। चैतन्यानंद फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत ने आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया, जिसके बाद मामले को पटियाला हाउस जिला अदालत के जिला न्यायाधीश के समक्ष किसी अन्य न्यायाधीश को सौंपने के लिए भेज दिया गया।
अदालत के सूत्रों ने बताया कि इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है।
इससे पहले बुधवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने अंतरिम आदेश पारित कर चैतन्यानंद की प्याज-लहसुन रहित भोजन, चश्मा और दवाइयां पाने की अर्जी को मंज़ूरी दे दी थी।