Site icon Asian News Service

परीक्षा देने आई छात्रा का अपहरण,कार सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर वारदात को दिया अंजाम

Spread the love

रोहतक,16 दिसम्बर (ए)। हरियाणा के रोहतक स्थित महारानी किशोरी देवी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आई छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। छात्रा चरखी दादरी जिले के एक गांव से आई थी। उसे 3 बदमाश जबरन कार में डालकर ले गए। छात्रा BA अंतिम वर्ष में पढ़ाई करती थी। वारदात का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत इलाके में रास्ते सील कर दिए गए। पुलिस ने कार की पहचान के लिए CCTV खंगालने शुरू किए हैं। हालांकि दोपहर करीब 12 बजे हुई वारदात के बावजूद पुलिस अभी तक किसी को नहीं पकड़ नहीं पाई है। पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी किशोरी कन्या कॉलेज में BA अंतिम वर्ष की छात्रा है। रोजाना की तरह वह सुबह अपनी दो सहेलियों के साथ घर से कॉलेज पढ़ाई करने आई थी। वह तीनों सुबह 7 बजे घर से निकली और साढ़े 8 बजे के करीब कॉलेज के गेट पर पहुंच गईं। उसी वक्त कार से तीन युवक उतरे। उनमें से एक युवक के पास हथियार भी था। तीनों ने छात्रा काे जबरन उठाया और अपहरण करके कार में गए। अपहरण के बाद छात्रा की सहेली ने उसके पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पिता दूसरे रिश्तेदारों को लेकर गांव से रोहतक में कॉलेज के पास पहुंचे। तब तक वहां पुलिस भी पहुंच चुकी थी। उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की। छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी जांच में जुट गई। फिलहाल 4 टीमें छात्रा की तलाश में ताबड़तोड़ रेड कर रही हैं। जिनमें मॉडल टाउन पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम, सिविल लाइन पुलिस थाना एसएचओ के नेतृत्व में व CIA की दोनों टीमें छापेमारी कर रही है ताकि छात्रा की तलाश की जा सके। इस बारे में मॉडल टाउन पुलिस चौकी प्रभारी कपिल ने बताया कि छात्रा के अपहरण की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर अपहरण करने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version