पानी भरने गई किशोरी का अपहरण कर पांच दिनों तक लगातार दुष्कर्म, मामला दर्ज

अमेठी उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


अमेठी, 16 जुलाई (ए)। यूपी के अमेठी कोतवाली क्षेत्र के शहर में 16 साल की एक किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ पांच दिन तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने शुक्रवार को बताया कि परिजन द्वारा की गयी शिकायत के मुताबिक किशोरी नौ जुलाई की रात घर के समीप हैंडपंप पर पानी भरने गई थी, इसी बीच एक युवक उसे उठा ले गया।

परिजन का आरोप है कि युवक, एक मकान में पांच दिन तक किशोरी को रखकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद किसी तरह किशोरी वहां से भाग निकली और मामले की जानकारी परिजन को दी।

  अधिकारी ने बताया कि परिजन की तहरीर पर दुष्कर्म व पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों को संरक्षण देने वाला कानून) अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Facebook
Twitter
Whatsapp