मंत्रालय’ में प्रवेश के दौरान व्यक्ति के बैग से चाकू मिला, हिरासत में लिया गया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई, 31 अगस्त (ए) दक्षिण मुंबई में स्थित महाराष्ट्र सचिवालय परिसर ‘मंत्रालय’ में प्रवेश करने के दौरान एक व्यक्ति के बैग में चाकू मिलने के बाद बृहस्पतिवार को उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और वह उस्मानाबाद जिले के उमरगा तहसील का रहने वाला है।.अधिकारी ने बताया, ‘‘दोपहर में कुछ काम के लिए मंत्रालय के नए प्रशासनिक भवन में प्रवेश करते समय जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें चाकू मिला। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया और उससे चाकू रखने के बारे में पूछताछ की जा रही है।’’

FacebookTwitterWhatsapp