Site icon Asian News Service

यूपी के सभी जिलों में हो रहा कोविड वैक्सीन मॉकड्रिल,सीएम योगी ने किया औचक निरीक्षण

Spread the love


लखनऊ,05 जनवरी ए। यूपी के सभी जिलों में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स के माध्यम से कोविड वैक्सीन का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) मंगलवार को शुरू हाे गया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, लखनऊ स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। किया। बिना पूर्व सूचना के सीएम के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी मच गई। सीएम के साथ  निरीक्षण के दौरान उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर भी मौजूद रहे। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ एकेसिंह की मौजूदगी में सीएम योगी ने पूर्वाभ्यास के लिए बने केंद्र पर कुछ मिनट तक रुके।
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि सीएम के आने का कोई पूर्व कार्यक्रम तय नहीं था। अचानक पहुंचे सीएम ने कोविड के लिए चल रहे मॉक ड्रिल का जायजा लिया। वह वहां कुछ ही मिनट रुके। आज लखनऊ में एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सहारा, मेदांता, लोकबंधु, रामसागर मिश्र-बीकेटी, एरा मेडिकल कॉलेज के अलावा काकोरी, माल, मलिहाबाद, इंदिरानगर में कोरोना के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास होगा। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

Exit mobile version