कुलदीप की फिरकी के कमाल से भारत ने पाकिस्तान को 146 रन पर समेटा

खेल
Spread the love

दुबई: 28 सितंबर (ए)) कुलदीप यादव के चार विकेट की मदद से भारतीय टीम ने एशिया कप फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को 19 . 1 ओवर में 146 रन पर आउट कर दिया ।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था । पाकिस्तान ने दसवें ओवर में पहला विकेट 84 रन पर गंवाया और उसके आखिरी नौ विकेट 62 रन के भीतर गिर गए ।