कुमार विश्वास को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, CRPF जवान रहेंगे तैनात

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली,19 फरवरी (ए) । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कवि कुमार विश्वास को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी दी। जानकारी के मुताबिक कवि कुमार को सीआरपीएफ देगी सुरक्षा। सूत्रों के अनुसार आईबी की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कुमार कवि विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की पेशकश की जा सकती है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई दावे करके सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। कुमार विश्वास की ओर से कहा गया कि इन आरोपों के बाद अब उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। कुमार विश्वास ने कहा कि जो फोन कर रहे हैं, वॉट्सऐप पर धमकियां दे रहे हैं, वो इस बात को समझ लें कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।

Facebook
Twitter
Whatsapp