अभद्रता से नाराज लोगों ने इसके खिलाफ तकरीबन पांच घंटे तक धरना—प्रदर्शन किया था।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिल्थरा रोड कस्बे में कृषि मंडी के पास स्थित इंडियन क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल के पास मंगलवार की रात दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई थी।क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अकारण लाठीचार्ज कर दिया।
सिंह ने बताया कि घटना के विरोध में क्लब के सदस्यों ने पंडाल प्रांगण में धरना—प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद इस आंदोलन के समर्थन में कस्बे की सभी दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य भी आ गए और उन्होंने पंडाल की प्रकाश व्यवस्था को ठप्प कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक धरना—प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला और रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता मौके पर पहुंचे।
शुक्ला ने बुधवार को तड़के प्रदर्शनकारियों की मांग मानते हुए प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने और आरोपों की जांच रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता से कराने की घोषणा की। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।